Team India players were seen sweating it out in the nets ahead of the first T20I against Sri Lanka which will be played at Guwahati on Sunday. Apart from the players including the likes of skipper Virat Kohli, Sanju Samson, Shreyas Iyer and Jasprit Bumrah, even head coach Ravi Shastri was also seen warming up as well.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच गुवाहटी में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने इस मैदान पर प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ दिखाई दे रहे हैं। बता दें, चोट के कारण बुमराह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और अब वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।
#INDvsSL #1stT20I #TeamIndia #JaspritBumrah